boltBREAKING NEWS

निर्वाचन विभाग की नई पहल

निर्वाचन विभाग की नई पहल

आगूंचा (गोपाल उज्जैनिया) राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए  मतदाताओं को वोट डालने के लिए मतदान दल के सदस्य घर तक मतदान करवा रहे हैं पोलिंग पार्टी में सुबह मत पेटियों एवं वैलेट पेपर लेकर वोट डालने का कार्य शुरू किया होम वोटिंग 80+ व दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन विभाग की नई पहल के तहत मतदान दल ने घर-घर जाकर  वोटिंग कराई। कुल 7 मतदाताओ का मतदान कराया 7 सेक्टर ऑफिसर राकेश मीणा, बीएलओ नवल किशोर टेलर, भागचंद सुथार, रणजीत सिंह, छगनलाल वर्मा, हरिशंकर लुहार, बंशीलाल रेगर उपस्थित रहे।